Friday, June 9, 2023
HomeBitcoins IndiaDoes Elon Musk Support Bitcoin and Why? |क्या Elon Musk की वजह...

Does Elon Musk Support Bitcoin and Why? |क्या Elon Musk की वजह से बढी है Bitcoin की वैल्यू

बिटकॉइन Hindi meaning की तो हर तरफ चर्चा है।

सभी लोग जानना चाहते है कि बड़े और दुनिया के अमीर लोग इसके बारे में क्या सोचते है और क्या वो भी इसे सपोर्ट करते हैं।

सभी एक्सपर्ट बिटकॉइन का भविष्य 2022 के बारे में जानना चाहते हैं। और इसीलिये इस पर तरह तरह के कयास भी लगाये जाते रहे हैं। इसलिये बहुत जरूरी है की आप इसके बारे में सही और लेटेस्ट जानकारी रखें।

क्या Elon Musk की वजह से ब़डी है Bitcoin की वैल्यू

आप भी शायद यही जानना चाह रहे होगें। जितनी ज्यादा आप जानकारी रखेंगें उतना ही आसान होगा आपके लिये इस बात का निश्चय करना की आपको बिटकाइन में निवेश करना चाहिये या फिर नहीं –

  • Bitcoin and Government | क्या कोई सरकार बिटकाइन को कंट्रोल करती है –

Bitcoin के बारे में सबसे बड़ी बात ये भी है कि ये किसी सरकार या फिर बैंक के द्वारा कंट्रोल नहीं की जाती है। और ये ही इसकी पापुलेरिटी की सबसे बड़ी वजह है।

  • कैसे होता है बिटकॉइन Transaction

लोग Bitcoin को अपनी पहचान को उजागर किये बिना भी खर्च कर पायेगे। लेकिन इसका मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि ये बिटकॉइन transaction कहीं पर भी सेव नहीं होगी। सभी तरह की ट्रांजेक्शन को लेखा जोखा रहेगा। लेकिन किसी को आपका एकांउट नंबर नहीं पता चलेगा जब तक की आप उसे ये ना बता दे।

Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी क्या कहते हैं –

एक आनलाइन चैट में सोशल मिडिया यूजर्स के साथ, दुनिया के सबसे अमीर आदमी यानि इलोन मस्क ने भी खुलकर Bitcoin का समर्थन किया। बल्कि उन्होने इसका हैशटैग भी अपने टिवट्रर पर लगाया हुआ है।

Bitcoin Value|कैसे ब़ढी बिटकाइन की वैल्यू –

साथ ही वो यानि इलोन मस्क लगातार इस आनलाईन करेंसी को अपना सपोर्ट देते रहते है। और ये भी एक बहुत बड़ी वजह रही है कि बिटकॉइन Hindi meaning की पापुलेरिटी काफी ज्यादा ब़ड गयी है। और साथ ही साथ इसकी वैल्यु भी काफी ज्याद बढ गयी है।

जब बात आती है बिटकॉइन buy यानि की खरीदने की तो बड़े-बड़े लोग इसके पक्ष में आते है जिससे ये तो सिद्ध हो जाता है कि इसका भविष्य बहुत ही उज्ववल है।

How To Buy Bitcoin| कैसे खरीदें बिटकाइन को –

अगर आप भी सोच रहे हैं कि बिटकॉइन कैसे कमाए तो आपको अपने दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरुरत नहीं है क्योकि ये इतना भी मुश्किल नहीं है। बस आपको जरुरत है थोड़ी सी जानकारी और धैर्य बनाये रखने की।

जब बात आती है कि बिटकॉइन कैसे खरीदें तो काफी सारे लोग असमजंस में हो जाते हैं । क्या आप बिटकाइन खरीदना चाहते हो। तो ये है तीन तरीके बिटकाइन खरीदने के –

  • आप अपने लिये बिटकाइन अपनी असली मुद्रा से खरीद सकते हैं।
  • आप कोई भी चीजें बेच सकते हैं और लोग आपको बिटकाइन देकर उसे खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा ये कंप्यूटर का उपयोग करके भी बनायी जा सकती है।

How Does Bitcoin Work | कैसे करता हैं काम 1 बिटकॉइन?

आसान शब्दों में कहा जाये तो बिटकॉइन वर्चुअल पैसे है जिनकी कीमत घटती या फिर बढती रहती है और ये इसी तरह से डिजाईन किये गये है। यानि की इन पैसों का जब भी लेन-देन किया जायेगा तो किसी भी तरह के बैंकों की जरुरत नहीं पड़ेगी।

माना लिया जाये कि आपके पास 1 बिटकॉइन है तो इसकी कीमत यानि की प्राइस और वैल्यू को उसी तरह से माना जायेगा जो ईटीएफ के बिजनेस करते समय सोने की मानी जाती है।

सबसे अच्छी बात ये है कि आप बिटकॉइन वर्चुअल के द्वारा आसानी से आनलाईन शापिंग भी कर सकते हैं। और इसे एक तरह से आप अपनी निवेश के रुप में भी रख सकते हैं। 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग लाखों में है और इससे पता चलता है कि आने वाले दिनों में इसकी कींमत में और भी इजाफा होगा।

और अंत में – 

बिटकॉइन वर्चुअल की लोकप्रियता बहुत ही तेजी से बढ रही है। और इसीलिये स्मार्ट लोग इसमें निवेश के बारें में भी सोच रहे हैं। इसी कारण से आपको इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है।

Nandini Singh
तो स्वागत है दोस्तों आपका हमारी बेबसाइट पर... मै नंदिनी सिहं भदौरिया यहां पर आपके साथ फाइनेंस और आनलाइन बिजनेस से संबंधित लेख प्रकाशित करने के लिये बहुत ही उत्सुक हूँ... हमारी ये बेबसाइट कुछ नया, अलग और सूचनात्मक लाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है... साथ ही साथ में पेशे से English Freelance Writer हूं और बहुत सी प्रोफेशन व व्यवसायिक बेवसाईट के लिये लिखती हूं। मुझे हमेशा से ही कुछ अलग लिखने का शौक रह है मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन और इग्नू से पॉलिटिकल साइंस किया... तो बने रहे हमारे साथ कुछ दिलचस्प पढ़ने के लिए और उस पर हमेशा चर्चा करने के लिये 🙂
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments