Tuesday, April 23, 2024
HomeBitcoins India6 Important Tips about Bitcoins| खास 6 बातें bitcoin बिटकॉइन के बारे...

6 Important Tips about Bitcoins| खास 6 बातें bitcoin बिटकॉइन के बारे में

 

बिटकॉइन means in Hindi के बारे में क्या आप भी जानना चाहते हैं।

यूँ तो बिटकॉइन news ने पूरी दुनिया में पूरी तरह से हलचल मचाई हुई। सभी लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।

और जाने भी क्यूँ ना जब बिटकॉइन का भविष्य 2021 एक हदतक काफी उज्जवल दिखाई दे रहा है।

तो आईये जानते है बिटकॉइन क्या है और आपको और क्या-क्या इसके बारे में पता होना चाहिये। तो चलिये शुरु करते है।

  1. Bitcoin Investment | क्या होता है बिटकॉइन और क्यूँ करें इसमें इन्वेस्टमेंट –

देखिये बहुत से लोग जानना चाहते है कि बिटकॉइन आखिर है क्या।

बिटकॉइन in India से आखिर क्या मतलब है और भारत के लोगों को इसे कैसे लेना चाहिये। तो चलिये सबसे पहले समझते है कि ये आखिर ये है कैसा।

क्य हम इसे छू सकते हैं या फिर ये दिखता कैसा है या फिर ये हमारे नोटों की तरह या फिर सिक्कों की तरह होता है क्या…

बिटकॉइन एक इटरनेट वाली या वर्चुअल करेंसी है। यानि की आप इसे छु नहीं सकते हैं। बिटकॉइन की सबसे पहले शुरूआत हुई थी 2009 में। लेकिन अब ये काफी ज्यादा पापुलर हो चुका है।

  1. About Bitcoin In India and Price | एक बिटकॉइन की कीमत क्या है

दूसरी सबसे बडी बात आती है कि बिटकॉइन price क्या है।

किसी को इसमें लेन देन करना हो तो कैसे समझे कि ये कितने का हो सकता है।

आप में से कई लोग जानना चाह रहे होगें की एक बिटकॉइन जो की वर्चुअल करेंसी है उसकी कीमत यानि कि बिटकॉइन price कितनी होती होगी। तो हम आपको बता दें कि एक बिटकॉइन होता है लगभग लाखों रुपये के बराबर।

  1. क्या बिटकॉइन या फिर क्रिप्टोकरेंसी अलग है

कई लोग इस बात को लेकर भी काफी उलझन में हो जाते हैं कि क्या बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी अलग-अलग है। तो इसका उत्तर है कि नहीं वो अलग-अलग नहीं होते हैं। दोनों चीजे एक ही है। लेकिन इस बात के भी संभावना कम नहीं है कि आने वाले दिनों में बिटकॉइन का भविष्य 2021 बहुत ही उज्वल होने वाला है।

  1. Bitcoin In INR popularity| क्यूँ हो रहा है बिटकॉइन बहुत ज्यादा पापुलर –

Bitcoin बिटकॉइन इतना ज्यादा पापुलर इसलिये हो रहा है क्योंकि इसे भविष्य की करेंसी के रुप में देखा जा रहा है। आने वालें समय में इसी करेंसी का बहुत यूज दिखने वाला है।

  1. Bitcoin Details AND BUSINESS | बिटकॉइन में कैसा होता है लेनदेन –

आपके दिमाग में भी यही आ रहा होगा की bitcoin बिटकॉइन में आखिर लेनदेन यानि की Business होता कैसे है। दरअसल जब आप बिटकॉइन का लेन देन करते हैं तो आप प्राइवेट कुंजी से जुड़े डिजिटल माध्यमों से भुगताना का संदेश भेजना पडता है और इसे दुनिया भर में फैले विकेंद्रीकृता नेटवर्क के द्वारा सर्टिफाइड किया जाता है।

अगर आपको लगता है bitcoin बिटकॉइन के द्वारा किया गया भुगतान काफी हदतक डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिये होता है तो ऐसा नहीं है। बिटकाँईन एक तरह से आभासी मुद्रा है जिसका उपयोग सिर्प आनलाइन वाले लेन देने में होता है।

  1. Value Of Bitcoin In Rupees And Confusions | क्यूँ लोग भरोसा नहीं कर पा रहे है बिटकॉइन पर –

और सबसे बड़ी बात ये है कि बिटकॉइन पर लोग भरोसा क्यूँ नहीं कर पा रहे हैं तो इसका जवाब है कि बिटकॉइन के मूल्यों में बहुत ही ज्यादा उतार और चढाव आता रहता है। यानि की बिटकॉइन प्राइस में काफी ज्यादा उपर-नीचे होता रहता है जो लोगों को निर्णय लेने में थोड़ा सा दिक्कत करता है।

आखिर में –

Bitcoins in rupees के बारें में अगर आप और ज्यादा जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें क्योकिं हम और भी ज्यादा इस पर जानकारी आपके साथ साझा करते रहेंगें।

 

Nandini Singh
"So, welcome, friends, to our website... I'm Nandini Singh Bhadauria, and I'm really excited to publish articles related to finance and online business with you here. Our website is completely dedicated to bringing something new, unique, and informative to you. In addition to that, I am a professional English freelance writer and write for many professions and business websites. I have always had a passion for writing something different. I have completed my graduation in Mass Communication from Delhi University and Political Science from IGNOU. So, stay with us to read something interesting and have discussions about it always :)"
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments