Wednesday, April 24, 2024
HomeTechnologyHow Does Netflix Know You Fell Sleep| Netflix Socks आखिर क्यूं बनाई...

How Does Netflix Know You Fell Sleep| Netflix Socks आखिर क्यूं बनाई गई

जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना कि ये Netflix Socks ये पता लगा लेगी कि आप कब सोने वाले हैं but how...

 

Netflix Socks ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है।

Are you still watching Netflix 2021?

Netflix शोज कितने मनोरंजक होते है इसे बताने की जरूरत नहीं है….

क्योंकि हम सभी को पता है कि अगर आपने एक भी शो देख लिया तो इसका मतलब है कि आप एक के बाद एक शो देखने लग जायेगें।

लेकिन कई बार ये होता है कि आपको बीच में ही नींद आ जाती है और आप सो जाते है….

क्या आपके साथ भी होता है ऐसा…

तो अब आपकी समस्या का समाधान होने वाला है Netflix Socks से

जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना कि ये Netflix Socks ये पता लगा लेगी कि आप कब सोने वाले हैं और आपके टीवी को सिग्नल भेज दिया जायेगा वो भी आटोमैटिकली। और आपको शो वही पर रुक जायेगा जहां से आपने बीच में छोड़ा था।

यानि की अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा की आप कोई शो और बीच में आपको नींद आ गई और उसके बाद आप जाग रहे है जब आपके शो के 4-5 शो आगे निकल गये है। यानि अब आप बेफिक्र होकर अपना शो देख सकते है।

  • Is it bad to watch Netflix in bed| तो कहां से आईडिया आया Netflix Socks का

आपमें से कई लोग ये सोच रहे होगें की कहा से आया Netflix Socks का आईडिया। कहना गलत ना होगा की इसका आईडिया कुछ इस तरह रहा होगा कि Netflix को आपके  personal tracking device जैसे कि FitBit के साथ जोड़ा जाये। और इन डिवाइस का फायदा ये होता है कि जब आप सोये तो ये आपको बता देगे जैसे कि फिटबिट बताता है कि आप कब सोये और आपकी मूवी या तो रुक जाती है या फिर म्यूट movie mutes पर चली जाती है। यानि अगर अब  कोई पूछे कि Is it bad to watch Netflix in bed तो आप कह सकते है नहीं क्योंकि अब ये जादुई जुराब आपको आराम से सोने को भी फायदा देती है ।

  • How long can you pause Netflix| Netflix Socks क्यूं मचा रही है खलबली

क्या आपको पता है कि Netflix socks के बेहतरीन आईडिया ने पूरी दुनिया में एक खलबली से मचा दी है। ये एक खास तरह की बात है जो सबको कहीं ना कहीं रोमांच से तो भर ही रही है। और सबसे जरुरी बात है कि इस तरह के डिवाइस tech media को और भी काफी बेहतरीन बना रहे है ताकि और भी ज्यादा audiences के पास पहुंचा जा सके। फिलहाल इस खास मोजे या फिर कहे कि बेहतरीन जुराब ने पूरे इंटरनेट पर सनसनी सी मचा दी है। हर कोई इसके बारे में जानने को उत्सुक है।

  • Netflix Sensor| Netflix Socks कैसे करती है आपकी समस्या का समाधान

हम सबको पता है कि किस तरह से पूरी दुनिया में Netflix shows को पसंद किया जा रहा है। ये शो इतने ज्यादा मनोरंजक होते है कि एक-के-बाद-एक लगातार देखने का मन करता है। और कई बार देखते ही देखते नींद आ जाती है। और उसके बाद ये समझ नहीं आता है Netflix shows को कहां पर छोड़ा था। और लोग इस बारे में social media पर भी बात करते रहते है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान निकाला जा चुका है।

  • How Does Netflix Know I fell asleep| क्यूं बनाई गई है Netflix Socks

Netflix socks को बनाने का सीधा मकसद ये ही था Netflix fan culture को और अधिक मजेदार किया जा सके। लोगों के लिये चीजे और भी आसान की जाये। यानि अब आपको इस बात के लिये बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है कि आपकी आंख कब लग गयी थी क्योंकि आपका शो वहीं पर रुक जायेगा जहां पर आपने छोड़ा था।

  • Netflix Socks Amazon | Netflix Socks सबसे खास बात

और सबसे खास बात ये है कि Netflix socks एक अलग सा और मजेदार ultimate watching experience देती है आपको। Netflix socks में एक accelerometer होता है जो पता लगा लेता है कि आप कब सोने वाले है और वो signal भेजता है आपके TV को। और आपका टीवी खुद से रुक जायेगा और आप अपने फेवरेट शो के कोई सीन्स मिस नहीं करेगें। नींद से जागने के बाद आप वहीं से शुरु कर सकते हैं जहां से आपने छोड़ा था।

  • Netflix project| Netflix socks को holiday season को दौरान लांच

Netflix socks को holiday season को दौरान लांच किया गया था और इसकी एक short video भी निकाली गयी है जो कि आपको मिल जायेगी MakeIt website पर। और इसकी partnering है Make Magazine के साथ ताकि conversation बनाया जा सके।

सबसे अच्छी बात है कि fans अपने लिये खुद ही socks बना सकते है यानि की उसक knitting patterns आप खुद चुन सकते है जो कि inspired है Netflix Originals से। यहां पर सभी प्रकार के step-by-step instructions दिये गये है ताकि आपको कोई परेशानी ना हो। अगर आप भी काफी क्रिएटिव है तो जरुर अपने ideas यहां पर submit करें ताकि और भी अच्छी future innovations की जा सके।

और आखिर में –

हम एक ऐसे युग मे जी रहे है जहां पर चीजे बहुत तेजी से बदल रही है। Netflix Socks Social Listening के बाद अभी और भी मजेदार चीजों का आविष्कार होना बाकी है। तो अपनी नजर बनाये रखे तेजी से बदलती टेक्नालाजी पर।

Nandini Singh
"So, welcome, friends, to our website... I'm Nandini Singh Bhadauria, and I'm really excited to publish articles related to finance and online business with you here. Our website is completely dedicated to bringing something new, unique, and informative to you. In addition to that, I am a professional English freelance writer and write for many professions and business websites. I have always had a passion for writing something different. I have completed my graduation in Mass Communication from Delhi University and Political Science from IGNOU. So, stay with us to read something interesting and have discussions about it always :)"
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments