Tuesday, October 3, 2023
HomeMotivation and MoneyWeb Series For Outstanding Business Ideas | जबरदस्त बिजनेस आइडियाज वाली बेबसीरिज

Web Series For Outstanding Business Ideas | जबरदस्त बिजनेस आइडियाज वाली बेबसीरिज

Web Series जो आपको अच्छे खासे बिजनेस आइडियाज दे सकती है

Web Series देखना हम सबको बहुत पसंद है और हो भी क्यूँ ना जब उसमें मजेदार कंटेट परोसा जाता है। लेकिन बात तब और मजेदार हो जाती है जब ऐसी सीरिज को देखा जाये जो ना केवल आपके मनोरंजित करती है पर आपकी बिजनेस संबंधी नालेज को भी बढाती है। जब बात आती है कि कैसे How to come out of stress after watching a web series तो ये बेवसीरिज आपको खुशी और कान्फिडेंस के भर देगी पूरी तरह से।

Web series related to business in Hindi

और इसीलिये हम आपके लिये जो बिजनेस में या फिर अपने दिमाग को लगातार तेज बनाये रखने में विश्वास रखते है । हम लाये है कुछ ऐसी शानदार Web series related to business in Hindi की लिस्ट जो आपके जरुर देखनी चाहिये। तो चलिये शुरु करते है-

  • Web series related to business in Hindi TVF PITCHERS को क्यूँ देखे

ये  The Viral Fever (TVF) द्वार बनायी गयी एक शानदार बेवसीरिज है। वैसे तो ये ड्रामा और कामेडी पर आधारित है । लेकिन अगर आप बिजनेस में रुचि रखते है तो आपको खास तौर पर पसंद आयगी। देखने से हम बहुत कुछ सीखते है और इसिलिये आपको इस best web series related to business को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिये। इसमें चार दोस्तों की कहानी बतायी गयी है जो अपनी कारपोरेट जाब्स में बिजी है। लेकिन एक दिन इसमें से एक दोस्त नवीन आधी रात को अपने बास को काल करके गाली देता है और जाब छोड देता है और सुबह उठकर अपने इस फैसले पर बहुत ही ज्यादा पछतावा करता है। अब इसके बाद क्या होता है यही इस बेबसीरिज को बहुत ही ज्यादा खास बनाता है।

  • THE PROFIT को देखना बिल्कुल ना भूले क्योंकि

ये  आपको ये बताती है क्या वाकई बिजनेस में सफल होना खुशी की गांरटी है। किस तरह के चैलेजस बिजनेस चलाने में आते है। ये वेबसीरिज इसी बात पर आधारित है। और काफी अच्छा महसूस करेगें इस सीरिज को देखने के बाद। अगर आप अपना बिजनेस शुरु करने कि सोच रहे है तो ये  आपको बताती है कि आपको किसी तरह के चैलेंजस के लिये तैयार रहना चाहिये। अभी तक दुनिया भर के कई लोग इसे देख चुके है और इसे काफी पसंद भी किया रहा है।

  • HOW I MADE MY MILLIONS बहुत ही अधिक खास है क्योकि

How I Made My Millions आपको बताती है कि किस तरह आम और डेली लाइफ आइडियाज से भी एक सफल बिजनेस किया जा सकती है। और अभी तक कई लोग इससे प्रभावित हो चुके है। अगर आप कुछ बहुत ही मजेदार देखना चाहते है तो ये वाली motivational web series on Netflix देखना बिल्कुन ना भूले। बच्चों के लिये भी जो हमेशा से कुछ करना चाहते है, इससे काफी कुछ सीख सकते है। ये सीरिज बताती है कि क्यूँ ये जरुरी है कि आप हमेशा कुछ अलग सोचते रहे और रिस्क कैसे लिये जाते ह।

  • SILICON VALLEY आपको जिदंगी भर याद रहेगी क्योंकि

वैसे तो ये Web Series comedy से भरपूर है । लेकिन ये बताती है सिलिकान वैली के रहसंमय और परतदार राजों को। ये  सीरिज  बताती है कि कैसे टफ काम्पिटिशन के बाद भी 6 मेहनती लोग एक शानदार और सक्सेस फुल जिंदगी की शुरुआत करते है। किस तरह से नये बिजनेस मैन लोगों को सभी तरह के चुनौतियों से डटकर सामना करना चाहिये। अभी तक ये बेवसीरिज बहुत से अवार्ड जीत चुकी है। अगर आपको भी अपना दिमाग और तेज करना है तो ये best web series for entrepreneurs देखना बिल्कुल ना भूले।

  • STARTUP को देखना बिल्कुल भी ना भूले क्योंकि

बहुत ही खास तरह के कानस्पेट की वजह से बहुत ही चर्चित रही है। ये कहानी एक बैंकर के इर्द गिर्द घूमती है जो कि डिजिटल करेंसी से एक अच्छा खासा बिजनेस करने की सोचता है। ये आपको जरुर देखनी चाहिये अगर आप भी चाहते है कि आपकी भी एक ड्रीम कंपनी हो तो। और ये वाली तो आपकी सीरिज में जरुर शामिल हो जायेगी

  • वेबसीरिज Girlboss खासतौर पर लडकियों के बीच काफी पंसद की जा रही है-

और ये कहानी एक आटोबायग्राफी है सोफिया की जो है founder of Nasty Girl । ये बेवसीरिज अपने आप में बहुत ही ज्यादा खास है । क्योंकि एक inspiring female entrepreneur के बारे में बताती है। और ये वाकई में एक देखने लायक बेवसीरिज है। अगर आपने अभी तक ये best series to watch on business नहीं देखी है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे है।

TV Show For Outstanding Business Idea

और अगर आप टीवी शोज के दिवाने है तो भी ऐसे शोज की कोई कमी नही हैं। और इसीलिये हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ खास टीवी शोज के बारे में-

  • Entrepreneur TV show Ballers को देखना बिल्कुल ना भूले क्योंकि

ये आपको जरुर देखना चाहिये क्योंकि इसमें आपको देखने को मिलेगा की बिजनेस में लगातार काम करते रहना कितना जरुरी है। कैस आपकी मुश्किले बताती है कि आप कैसे और अच्छा कर सकते है। ये टीवी शो web series business in india जहां आपको बहुत इमोशनल कर देगा तो कभी बहुत ही ज्यादा सीरियस।

  • Billions आपको जरुर देखनी चाहिये क्योकि

अगर आपको financial market strategists हमेशा से आकर्षित आ रही है तो। यहां आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा और वो भी बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीके से । वैसे स्मार्ट लोग हमेंशा ही motivational web series on YouTube देखना पसंद करते है और ये वाली भी आपको जरुर ही बहुत पसंद आने वाली है

  • TV Show Empire क्यूँ देखे

अगर आपको ये जानना है कि किस तरह माकेर्ट में बहुत ही ज्यादा काम्पीटिशन होता है ।और किस तरह ज्यादा पैसा कमाने का जुनून एक व्यासायी की जिंदगी को प्रभावित करती है तो ये टीवी शो जरुर देखे। इस सबसे best business movies in hindi dubbed देखने के बाद आपके दिमाग में बहुत सारे आईडियास और बिजनेस संबंधी समाधान दिमाग में आ सकते है।

  •  Dirty Money आपको बताती है करप्शन के बारे में 

और अगर आप जानना चाहते है कि किस तरह से करप्शन, securities fraud आज की economy पर असर डालती है ।  तो ये inspirational web series in hindi या फिर कहे की टीवी शो जरुर देखे। क्योंकि यहां आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा। इसके अलावा ये शो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है।

Motivational web series on YouTube

इसके अलावा ये नीचे दी हुयी वेबसीरिज और टीवी शोज भी देख सकते है।हम आपको गारंटी दे सकते है कि ये आपकी फेवरेट motivational web series on YouTube में से एक बन जायेगी। अपने दिमाग और तेज करने के लिये –

  • Workin’ Moms
  • The Mind, Explained
  • The Office
  • Dragons’ Den
  • Better Call Saul
  • Planet of the Apps
  • Suits
  • Broken
  • Better Call Saul
  • Inside Bill’s Brain: Decoding Bill Gates
  • Mad Men

और आखिर में –

तो आपने अगर अभी तक ये Web series related to business in Hindi और TV Show नहीं देखी है ।तो आपको जरुर देखनी चाहिये। एक बिजनेस मैन को तौर पर या फिर अगर आप अपने बिजनेस को और भी नई ऊचाईयों पर ले जाना चाहते है तो आप जरुर ये बेवसीरिज या फिर टीवी शोज जरुर देखे।

आपकी फेवरेट best Indian web series for entrepreneurs बेवसीरिज कौन सी है हमारे साथ जरुर शेयर करे।

 

 

 

 

 

Nandini Singh
"So, welcome, friends, to our website... I'm Nandini Singh Bhadauria, and I'm really excited to publish articles related to finance and online business with you here. Our website is completely dedicated to bringing something new, unique, and informative to you. In addition to that, I am a professional English freelance writer and write for many professions and business websites. I have always had a passion for writing something different. I have completed my graduation in Mass Communication from Delhi University and Political Science from IGNOU. So, stay with us to read something interesting and have discussions about it always :)"
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments