Tuesday, May 30, 2023
HomeBusiness Ideasनये साल 2023 में शुरु किजिये सिर्फ 10 हजार में बिजनेस

नये साल 2023 में शुरु किजिये सिर्फ 10 हजार में बिजनेस

 

10 हजार में बिजनेस कौन नही करना चाहेगा

नये साल 2023 को आने में बहुत ही कम समय बचा है।

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता…

हम सभी ऐसा बिजनेस करना चाहते है जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा प्रोफिट हो।

अगर बात की जाये आजकल की परिस्थितियों की तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता हैं कि हम सभी कुछ ना कुछ ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा कमाई हो। वहीं इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता हैं कि 9 से 5 की नौकरी करते हुये ये संभव नहीं है। आजकर बहुत से लोग इस बिजनेस को शुरु करना चाहते हैं और पैसो की कमी के कारण वो इसे शुरु नहीं कर पा रहे है।

लेकिन आज हम आपको 3 ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जो सिर्फ 10 हजार में बिजनेस आसानी से शुरु किये जा सकते हैं।

  • बेकरी शाप है दूसरे नंबर पर जो सिर्फ 10 हजार में शुरु की जा सकती है-

और चाय के बिना तो जैसे जिंदंगी अधूरी है। सबसे बड़ी बात ये है कि सुबह की चाय हो या शाम का वक्त, एक अच्छी चाय का प्याला जैसे आपको तरोताजा कर देता है। जब बात आती है ब्रेड, केक, डबल रोटी तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि एक अच्छी सी बेकरी को कांटेक्ट किया जाये। बिना बेकरी प्रोडक्ट के तो जैसे लोगों का खाना ही पूरा नहीं होगा। और सबसे बड़ी बात ये है की ये हमारे जीवन का बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुका है। अच्छी बेकरी की जरूरत बहुत ही ज्यादा है आजकल और इसीलिये अगर आप इसका बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो बहुत ही अच्छा फायदा आप बना सकते है।

आप बेकरी में अपना बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह है। वो दिन गये जब बर्थडे जैसे मौको पर ही बेकरी का रुख किया जाता था लेकिन अब स्नैक्स के कारण भी अच्छी बेकरी की काफी मांग है। अगर आप बेकरी शाप को खुद से शुरु नहीं कर सकते हैं तो आप बेकरी चेन की फ्रेचांइजी भी ले सकते है और इस तरह अपनी एक बहुत ही शानदार शाप भी खोल सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसक लिये आपको बहुत सारे पैसो की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी। इसे आप बहुत ही छोटे स्तर यानि 10 हजार में बिजनेस पर आराम से शुरु कर सकते हैं। और बहुत ही अच्छे-खासे पैसे आराम से कमा सकते हैं।

  • शुरु करें 10 हजार में वेडिंग कंसल्टेंट का बिजनेस सिर्फ 10 हजार में –

शादी-पार्टी जीवन का एक अहम हिस्सा माना जाती है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हर कोई अपनी शादी को बहुत ही ज्यादा खास बनाना चाहता है। शादी का मतलब है कि एक व्यक्ति के उपर बहुत सी चीजों का भार पड़ना। और ऐसे में एक बहुत ही आसान उपाय सिर्फ ये होता है कि इसकी जिम्मेदारी किसी वेडिंग प्लानर को दे दी जाये ताकि शादी का आराम से आनंद उठाया जा सके।

और सबसे बड़ी बात है कि इसके बदने में आपको बहुत ही अच्छी रकम भी मिलती है। वेडिंग कंसल्टेंट न सिर्फ डेकोरेशन बल्कि कैटरिंग से लेकर हर तरह की छोटी बड़ी चीजों को ध्यान बहुत अच्छे से रखते हैं। अगर आप उन लोगों में से जो कार्यक्रमों को बहुत ही अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं तो ये विकल्प आपके लिये बहुत ही फायदेमंद हो सकता है क्योंकि आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं इस तरह से। सबसे बड़ी बात ये हैं कि आप अपने बिजनेस कोच की मदद भी ले सकते हैं।

  • कस्टमाइज्ड ज्वैलरी को जबरदस्त 10 हजार में बिजनेस –

जब बात आती हैं महिलाओं के श्रृंगार की तो ज्वैलरी के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता हैं। ये हमेशा से ही महिलाओं को श्रृंगार का बहुत ही अहम हिस्सा रही है। अगर बात की जाये बड़े-बड़े डिजाइन वाली ज्वैलरी की तो इसकी भी डिमांड बहुत ही ज्यादा है। सबसे जरुरी बात ये है कि हस्तनिर्मित ज्वैलरी की तो बाजार में बहुत ही ज्यादा मांग होती है। और सबसे जरुरी बात ये है कि बदलते समय के साथ अब केवल सोने या चांदी की ज्वैलरी को ही नहीं पसंद किया जा रहा है ब्लकि आर्टिफिशियल ज्वैरली की भी मांग बहुत ही ज्याद बढ रही है।

हम एक तरह के समाज में जहां बहुत ही लंबे समय से बहुत ही तरह की धातुओं और रत्नों से गहने बनाने का चलन रहा है। यही नहीं बल्कि मोती या मूंगे की मदद से भी बहुत ही तरह की कस्टमाइज्ड ज्वैलरी तैयार की जाती है। इसे बनाने के लिये कच्चा माल बहुत ही सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है। और आपको बस थोड़ी सी ट्रेनिंग की भी जरुरत होगी। और सबसे अच्छी बात ये है कि इस तरह कि बिजनने को आप घर से ही आराम से शुरु कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस को मात्र 5 हजार में ही आराम से शुरु किया जा सकता है।

और अंत में –

सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें से किसी भी बिजनेस को आप आसानी से 10 हजार की लागत में आराम से शुरु कर सकते हैं। आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है आराम से। आपकी मेहनत और आपकी इन्वेस्टमेंट आपके बिजनेस को बहुत ही अच्छी सफलता दिला सकती है।

 

Nandini Singh
तो स्वागत है दोस्तों आपका हमारी बेबसाइट पर... मै नंदिनी सिहं भदौरिया यहां पर आपके साथ फाइनेंस और आनलाइन बिजनेस से संबंधित लेख प्रकाशित करने के लिये बहुत ही उत्सुक हूँ... हमारी ये बेबसाइट कुछ नया, अलग और सूचनात्मक लाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है... साथ ही साथ में पेशे से English Freelance Writer हूं और बहुत सी प्रोफेशन व व्यवसायिक बेवसाईट के लिये लिखती हूं। मुझे हमेशा से ही कुछ अलग लिखने का शौक रह है मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन और इग्नू से पॉलिटिकल साइंस किया... तो बने रहे हमारे साथ कुछ दिलचस्प पढ़ने के लिए और उस पर हमेशा चर्चा करने के लिये 🙂
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments