Friday, March 29, 2024
HomeBusiness IdeasIs Wedding Planner A Good Career In 2021 In Hindi ? क्यूँ...

Is Wedding Planner A Good Career In 2021 In Hindi ? क्यूँ है वेडिंग प्लानर एक बहुत ही अच्छा करियर

 

Is Wedding Planner A Good Career के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि इसमें क्या भविष्य है…कहां से करें इसके लिये कोर्स और भी बहुत कुछ।

इसिलिये हमने सोचा कि आपके लिये वेडिंग प्लानर कैसे बनें How to Become a Wedding Planner के ऊपर एक अच्छा सी जानकारी लायी जाये।

तो अगर आप भी जानना चाहते है कि Wedding Planning me Career kaise banaye तो आप एक दम सही जगह पर है। यहां हम आपको बताने जा रहे है Wedding Planner kaise bane के बारे में सब कुछ बहुत ही डिटेल्स के साथ।

इस लेख में आपको केवल Wedding Planning Career के बारे में बल्कि Wedding Planning Course के बारे में भी सबकुछ बहुत ही डिटेल के साथ बताया जा रहा है। इसे पढने के बाद आपको काफी हद तक ये समझने में आसानी होगी की वेडिंग प्लानिंग में कैरियर कैसे बना सकते हैं आप लोग।

वेडिंग प्लानर क्या होता है? What is Wedding Planner Information in Hindi

शादी पूरी जिदंगी में सिर्फ एक ही बार होती है और इसीलिये कोई भी इसे यादगार बनाने में कसर नहीं छोडना चाहता है। शादी का मतलब है बहुत ही सारा काम काज। जो लोग बहुत बिजी रहते है अपने काम में, उनके लिये ये सब तामझाम करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। क्योकिं हम सब जानते है कि हम सब के पास समय की कितनी ज्यादा कमी है। पहले सिर्फ अमीर और पैसे वाले लोग ही Wedding Planner की मदद लेते थे लेकिन अब इनकी मांग और भी ज्यादा बढ गयी है और मिडिल क्लास फैमिली भी इन्हे हायर करने लगी है । इसका मतलब ये भी है कि इसमे स्कोप काफी अच्छा हो सकता है ।

Wedding Planning Course Details in Hindi | वेडिंग प्लानर बनें

Skills to Become a Wedding Planner वेडिंग प्लानर शादी की सभी तरह की तैयारी करने में बहुत ही उस्ताद होते है। मतलब सब तरह की प्लानिंग कस्टमर की रिक्वायरमेंट के हिसाब से कर दी जाती है । यानि अगर कोई अपनी ही शादी को अच्छे तरीके से एंजाय करना चाहता हो तो ये हो सकता है। जबकि जब Wedding Planner जैसी कोई चीज नहीं हुआ करती थी, तब ये सब बहुत ही मुश्किल हुआ करता था। सबसे बड़ी बात ये है कि Wedding Planner अपने काम में पूरी तरह से होते हैं क्यूंकि वो ये काम पहले ही हजार बार कर चुके होते है। क्योंकि उन्हें अच्छा खासा अनुभव होता है तो वो इस काम को बड़ी ही बखूबी से कर देते है  और शादी की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

  • अगर आपकी भी दिल कर गया है कि आप अपना करियर Wedding planning में बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिये डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। बहुत सारे कॉलेज में Wedding Planning Course भी कराये जा रहे है।
  • अगर आपने अपनी 12वीं या ग्रेजुएशन पूरी कर ली है तो आप इस कोर्स में आसानी से दाखिला ले सकते है।
  • इस कोर्स को करने की अवधि 6 महीने से लेकर 3 साल तक हो सकती है।
  • और अगर बात की जाये कोर्स की फीस की तो ये तकरीबन 5 हजार से 3 लाख तक हो सकती है।

Wedding Planner Career in India In Hindi |वेडिंग प्लानिंग कैरियर – क्या आपके लिये सही है

अब बात आती है कि किन लोगों को लिये वेडिंग प्लानिंग कैरियर सही है और किन लोगों को इस करियर में जाना चाहिये।

  • सबसे पहली बात है कि wedding planner career in delhi कैरियर उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है, जिनको लोगो से मिलना जुलना और बातें करना बहुत अच्छा लगता है।
  • जो ज्यादा शर्मिले नहीं हैं और खुलेपन में यकीन रखते है।
  • इसके अलावा अगर इवेंट ऑर्गनाइज करना भी अच्छा लगता है तो भी ये आपके लिये बहुत सही है।
  • इस फिल्ड में सफल होने के लिये बहुत जरूरी है कि आप बहुत ही क्रिएटिव और इनोवेटिव दिमाग के हो।
  • आपको पता होना चाहिये आप क्लाइंट को संतुष्ट कैसे कर सकते है और मार्किट में लेटेस्ट ट्रेंड को बारे में पता होना चाहिये।

Career in Wedding Planning| वेडिंग प्लानर की नौकरियां

अब बात आती है कि कितने ज्यादा इस बात के चांस है कि आप सफल हो सकते है। तो इस बात का जवाब है कि आप इस फिल्ड में काफी अच्छा कर सकते हैं अगर आप जानते है कुछ अलग कैसे कर सकते है। फिलहाल इस फिल्ड में काफी ज्यादा अवसर है कुछ अच्छा करने के। आजकल शहरी लोगों के पास समय की बहुत कमी है और आपनी शादी ऑर्गनाइज करने के लिए वेडिंग प्लानर wedding planner jobs near me की मदद लेना ज्यादा अच्छा समझते है।

लोग वेडिंग प्लानर की मदद इसीलिये लेते हैं ताकि वो अपनी शादी को और भी ज्यादा आकर्षक और यादगार बना सके। अपने दोस्तों को साथ एंजाय कर सके । और ये सब तभी हो सकता है जब उनके सिर पर बहुत सारी जिम्मेदारियां ना हो। आज भी हमारे देश शादी समारोह किसी मिनी फैशन से कम नही है और ये हम सभी अच्छी तरह जानते है।

Career Scope as a Wedding Planner in hindi

पिछले कुछ दिनों से Wedding Planning का स्कोप बहुत ही तेजी से बढ़ा है और हो भी क्यूं ना क्योंकि लोग शादियों खुले हाथ से खर्च करने में यकीन रखते है। इसिलिये इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि इस सेक्टर में रोजगार की बहुत ही ज्यादा संभावनाएं है। इसके अलावा ये एक ऐसा कैरियर के तौर पर भी देखा जाता है, जो कभी थमने वाला नही है, क्योकि शादियां तो होती है रहेगी। और इस तरह से इस बिजनेस मे मंदी के आसार कम ही रहेगें। अगर आप चाहें तो आप खुद का भी स्वरोजगार कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

Wedding Planner क्या काम करता है

वेडिंग प्लानर को बहुत तरीके के काम करने पड़ते है। और इसके लिये उन्हें एक पूरी टीम चाहिये होती है।

  • अगर काम की बात करें तो आपको बहुत तरह के काम करने पड़ेगें जैसे शादी की पूरी सजावट, भोजन और नास्ते की व्यवस्था, लाइटिंग की जिम्मेदारी, गेस्ट के सोने और बैठने की व्यवस्था करना।
  • कुल मिलाकर ये कहा जा सकता हैं कि आपको सारा काम देखना होगा ताकि आपका कस्टमर अच्छे से अपनी शादी एंजाय कर सके।
  • शादी को मनोरंजक और साथ ही साथ यादगार बनाने के लिए म्यूजिक और डांस की जिम्मेदारी भी आपकी होगी।
  • इसके अलावा दूल्हे और दुल्हन की शादी की रश्मों के लिये भी सभी तरह की विशेष व्यवस्था आपको करनी होगी। ये सारे काम करने की जिम्मेदारी एक Wedding Planer की होती है।

Wedding Planner बनने के लिए कौन से कोर्स करे –

और अब बात आती है कि एक सफल और अच्छा वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको Wedding Planning और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े कौन से Course करने चाहिए। सबसे पहली बात ये है कि आपको इस सेक्टर की सही तरह से समझ होनी चाहिये। आपको पता होना चाहिये कि किस कोर्स के माध्यम से आप एक अच्छे Wedding Planner बन सकते है। यहां आपको बताने जा रहे है कि वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको कौन से कोर्स करने चाहिये। सर्टिफिकेट कोर्स की समय सीमा 3 से 6 महीने और डिप्लोमा की समय सीमा 6 से 1 साल तक की हो सकती है। इसके अलावा आप बैचलर डिग्री भी ले सकते है जो कि 3 साल और मास्टर डिग्री 2 साल की होती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे खास और महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट कोर्स इन वेडिंग प्लानिंग को बारे में, जो कि इस तरह से हैं –

Diploma in Wedding Planning डिप्लोमा इन वेडिंग प्लानिंग

  • Certificate Course in Event Management सर्टिफिकेट कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट Diploma in Event Management
  • पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट PG diploma in Event Management
  • पीजी डिप्लोमा इन वेडिंग प्लानिंग PG Diploma in Wedding Planning
  • बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट BBA in Event Management
  • बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट Bachelor in Event Management
  • मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट Master in Event Management
  • एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट MBA in Event Management

Qualification To Become a Wedding Planner| Wedding Planner बनने के लिए योग्यता

  • वेडिंग प्लानिंग में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और बैचलर डिग्री कोर्स करने के लिए जरूरी है कि आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास की हुई हो।
  • अगर आप ग्रेजुएशन करी हुई है तो आप पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री, जैसे एमबीए भी आसानी से कर सकते हैं।
  • अब बात करते है कि सर्टिफिकेट कोर्स की फीस कितनी हो सकती है। 5 से 10 हजार आपको देने होगें आपको सर्टिफिकेट कोर्स के लिये। वहीं दूसरी तरफ अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो उसकी फीस होगी लगभग 20 से 40 हजार। और अगर बात करें डिग्री कोर्स की तो उसकी फीस 50 से 70 हजार तक हर साल की हो सकती है।

Wedding Planner Salary in hindi | वेडिंग प्लानर का वेतन

आपको स्टार्टिंग wedding event planner jobs near me में 15 से 20 हजार आराम से सैलरी मिल जायेगी। और जैसे ही आप थोड़ा और एक्सपीरियंस प्राप्त कर लेते हो तो आपको 30 से 40 हजार आसानी से मिल जायेगें। लेकिन अगर आप खुद का वेडिंग प्लानिंग बिजनेस स्टार्ट करते हो तो आप एक बहुत ही अच्छी आमदनी हर महीने कर सकते हो।

Best Institute for wedding Planning Course जिसमें आप दाखिला ले सकते हैं –

  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई
  • वेडिंग प्लानिंग स्टूडियो, ड्रीम वेडिंग्स, इंदौर (dreamweddingsindia.com/weddingcourse/contact.htm)
  • ईएमडीआई वेडिंग एकेडमी, मुंबई (weddingacademy.in)
  • तानिया टैपल, मुंबई (http://www.tania-tapel.com/training-academy)
  • एकेडमी ऑफ वेडिंग प्लानर, दिल्ली (com/about_us.shtml)
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट,दिल्ली
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली
  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
  • इवेंट मैनेजमेंट डेवलॅपमेंट इंस्टीट्यूट, मुंबई
  • सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ फिल्म एंड टेवीविजन, क्राफ्ट, दिल्ली (org/#)
  • इंपैक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली (com/career-in-wedding-planning/)

और जाते जाते –

आशा करते हैं कि आप इस लेख में Wedding Planner Details In Hindi से बहुत सारी जानकारियां मिल गई होगी जैसे कि Wedding Planner Kya Hota Hai? What Is Wedding Planner Career, Fees, Salary, Jobs, business In Hindi, वेडिंग प्लानर कैसे बने etc., अगर आपको कोई भी फीडबैक हो तो हमें जरुर बतायें।

 

Nandini Singh
"So, welcome, friends, to our website... I'm Nandini Singh Bhadauria, and I'm really excited to publish articles related to finance and online business with you here. Our website is completely dedicated to bringing something new, unique, and informative to you. In addition to that, I am a professional English freelance writer and write for many professions and business websites. I have always had a passion for writing something different. I have completed my graduation in Mass Communication from Delhi University and Political Science from IGNOU. So, stay with us to read something interesting and have discussions about it always :)"
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments