Friday, March 29, 2024
HomeSocial Media and MoneyHow Did I Increase My Instagram Likes So Fast?

How Did I Increase My Instagram Likes So Fast?

Practical Tips To Increase Instagram Likes के बारे में जानना चहाते हैं तो यहां आपके लिये ढेर सारी जानाकरी मौजूद है।

क्या आपको इस्टांग्राम पर लाइक्स (Instagram Likes) नहीं मिल पा रहे हे…

क्या आप अपने इस्टांग्राम को 2021 में नई ऊचाँईयों पर ले जाना चाहते है…

और आपमें बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर होगें जो अपनी पोस्ट पर लाइक ना आने से परेशाना रहते होगें । और इसीलिये हम आपको आज बहुत ही काम के Instagram Likes Kaise Badhaye Tips and Tricks इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये इन हिंदी टिप्स बताने जा रहे हैं।

You must also check this book loaded with full of Instagram secrets information

और अगर आप भी अपने Increase Instagram Likes इस्टांग्राम पर लाइक्स बढवाना चाहते है तो आपको पूरी पोस्ट पढनी चाहिये। आज की तारीख में लगभग हर इंसान इस्टाग्राम पर है क्योकि ये बहुत ही दिलचस्प सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा ना केवला आप अपनी फोटो या विडियो पर अब इस्टाग्राम रील्स भी बना सकते है।

इस सबसे ज्यादा पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो तरह से अपना अकाउंट बना सकते है एक तो पब्लिक और दूसरा है प्राइवेट।  पब्लिक अकाउंट का फायदा है कि चाहे कोई आपको फालो करे या ना करे वो आपक पोस्ट देख पायेगे और लाइक्स कर पायेगें।

लेकिन अगर आपका प्राइवेट अकाउंट है तो आपको लोगों को आपकी पोस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट को फॉलो करना पड़ेगा वरना वो आपकी पोस्ट लाइक्स नहीं कर पायेगें. अगर आप चाहेते है कि आपकी हर एक पोस्ट पर ढेरों लाइक्स हों तो सबसे पहले अपना अकाउंट पब्लिक करें।

और चलिये अब जानते है कि इंस्टाग्राम लाइक्स Instagram Likes कैसे बढ़ाये:

क्या पोस्ट पर अच्छा कैप्शन इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका भी है

कोई भी एक बोरिंगं पोस्ट नहीं पढना चाहता है। अच्छे कैपशन डालना इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका भी है और ये काफी जबरदस्त तरीके के काम भी करता है। और इसिलिये बहुत जरुरी है कि आप अपने पोस्ट पर हमेशा एक अच्छा कैप्शन लिखे। चाहे आप हिंदी में लिखे या फिर अंग्रेजी में लिखे लेकिन आपका पोस्ट अच्छा होना चाहिये । अगर आपकी पोस्ट पर आप अच्छा कैप्शन लिखते है तो आपकी उस पोस्ट को शेयर करने के चांस बढ जाते है।

 इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये App

क्या आप Increase Instagram Likes इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये App के बारे में सोच रहे है…तो हम आपको बताने जा रहे हैं Instagram Auto Liker के बारे में जिसको आप भी को भी यूज कर सकते है –जी हां, शायद आपको पता नहीं है।

आप अपने लाइक्य आटो लाइकर से भी बढा सकते है जो कि एक आनलाइल टूल है और इसको आपको अपने इस्टाग्राम के अकांउट से लिंक करना हो और फिर जिस भी पोस्ट पर आपक लाइक्स बढाने है उन्हें चुन ले कि आपको कितने लाइक्स कराने है। इससे आपकी पोस्ट पर लाइक्स भी बढ जायेगे। ये आपको इटरनेट पर आसानी से सर्च करने पर मिल जायेगा।

रोज एक पोस्ट डालना : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका  

जब बात आती है कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए तो सबसे जरुरी आप लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी हाजरी लगाते रहे। जीं हाँ आपको रोज अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालनी होगी अगर आपको अपनी पोस्ट पर बहुत सारी लाईक चाहिये तो। ऐसा बिलकुल ना करें की आप सिर्फ महींनें में एक ही पोस्ट डाल रहे है।

इसके पीछे कारण ये है कि इंस्टाग्राम एक खास तरह की अल्गोरिथम के हिसाब से काम काम करता है जौ आपको समझना होगा। डेली पोस्ट डालेगें तो इस्टाग्राम आपकी पोस्ट को बहुत सारे लोगों को दिखायेगा। इसीलिये अच्छी फोटो और विडियो पोस्ट करना एक बहुत ही जरुरी चीज है

पोस्ट की क्वालिटी हमेशा अच्छी रखे और फेक इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप से दूरी बनाये रखे– 

जी हां ये दूसरा लेकिना बहुत ही काम का आइडिया है। आपकी पोस्ट पर जितने ज्यादा लाइक्स होगे उतने ही अधिक आपके फालोआर भी बढेगें। लेकिन इसके लिये बहुत जरुरी है कि आप अपनी पोस्ट की क्वालिटी हमेशा अच्छी रखे। अगर वो अच्छी नहीं दिखेगी तो कोई फायदा नहीं होगा।.

आजकल लोग एचडी में फोटो या विडियो देखना बहुत ही पसंद करते है तो आप इस बात का पूरा ध्यान रखें। आप फिल्टर का प्रयोग करके भी क्वालिटी को सुधार सकते है। आप अच्छी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप का सहारा भी ले सकते है लेकिन फेक ऐप पर बिल्कुल सहारा ना ले।

अच्छे हैशटैग डाले और ये भी जाने की इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे आते हैं

जी हां ये बहुत जरूरी है कि आप अच्छे हैशटैग का पूरा ध्यान ध्याना रखे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी पोस्ट की पहुंच सके और वो ना केवल आपको लाइक करें पर  आपको फालो भी करें। आप सर्च करें की जिन लोगों बहुत सारे फालोआर है वो कौन से हैशटेग का प्रयोग कर रहे है।

आप उन हैशेटैग से आडडिया ले सकते है कि किस तरह आपको अपने हैशटेग टारगेट करने है। हैशटेग के अलावा आपको पता होना चाहिये कि इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे आते हैं ताकि आप अपने फालोअर से एक अच्छा और लम्बा रिशता बना पाओ। 

अपना अकाउंट को पब्लिक करना ना भूले –

बहुत सारे लोग ये गलती करते है और आप इसे बिल्कुल भी ना करे। ध्याना रखे की अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखते हो लोग् आपको बिना फालो करे हुये नही देख पायेगे। इसीलिये ये बहुत जरूरी है कि आप अपने अकांउट को पबल्लिक रखे ताकि लोग आपकी प्रोफाआल को चेक कर सके।

Instagram Paid Ads भी चला कर आपको बहुत फायदा हो सकता है – 

अगर आपके पास बजट है तो आपक एड्स चलवाकर भी Increase Instagram Likes लाइक्स बटोर सकते है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस्टाग्राम खुद आपको बता देगा की कौन सी पोस्ट आपका अच्छा काम कर रही है जिस पर एडस चलाने से आपको फायदा हो सकता है। अगर आपको इंस्टाग्राम पर एड्स चलाने हौ तो आपको अपना अकांसट Facebook Ads Manager पर चलाना होगा क्योंकि दोनों एक ही कंपनी है।

और ध्यान रखे कि कोई भी फ्राड या फेक इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप या इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का ऐप के झासे में बिल्कुल ना आये। जो अच्छी ऐप्स हो उन्ही को चुने।

In The Last – 

आशा करते है कि ये पोस्ट आपके लिये काफी फायदेमंद हो सकती है जो आपको काफी अहम जानकारी इस्टाग्राम के बारे में दे चुकी होगी। ये हमने आपको काफी फायदेमंद और कारगरा तरीके बताये है। तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments