Sunday, March 26, 2023
HomeBusiness Ideasकैसे कमाये पैसे मीशो ऐप से 2023 में

कैसे कमाये पैसे मीशो ऐप से 2023 में

 

मीशो ऐप के बारे में शायद ही कोई होगा जो ना जानता होगा…

मीशो ऐप 2023 का भारत में बहुत ही ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। सबसे बड़ी बात ये है कि इसकी पापुलेरिटी दिनो-दिन बहुत ही तेजी से बढती जा रही है। भारत के ई-कामर्स बाजार के बहुत ही दिग्गज कंपनियों ने पहले से ही अपनी पैठ बनायी हुयी है लेकिन मीशो बहुत ही अच्छा काम्पीटशन दे रहा है। अगर आप अपना बिजनेस शुरु करने की सोच रहे है तो मीशो एक बहुत ही अच्छा आप्शन है। आप चाहें तो आपना प्राडक्ट रिसेल कर सकते हैं या फिर मीशो के सप्लायर भी बन सकते हैं।

इस आर्टिक्ल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि मीशो ऐप्प क्या हैं, आपको इससे क्या फायदा हो सकता है, और आप ज्यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं, और भी बहुत कुछ।

  • कैसी है मीशो प्रोडक्टस की क्वालिटी –

मीशो पर बहुत से प्रोडक्टस उपलब्ध है और वो सभी काफी अच्छे है। सबसे बड़ी बात ये है कि मीशो प्रोडक्टस  क्वालिटी के मामले में बहुत ही सख्त है और यहां पर प्रोडक्टस का स्टैंडंर्ड बहुत ही अच्छे से मेंटेन किया जाता है। अगर बात करें मीशो प्रोडक्टस की तो अगर आपको कोई चीज पसंद ना आये तो उसे आप बहुत ही आसानी से एक्सचेंज या फिर रिटर्म कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दे कि अगर किसी ग्राहक को प्रोडक्ट से संबंधित किसी भी तरह की समस्या है तो मीशो के द्वारा उनकी सहायता ली जा सकती है और सबसे बड़ी बात ये है कि क्वालिटी को सर्वश्रेष्ठ बनाये जाने की पूरी कोशिश की जाती है।

  • क्या मीशो ऐप एक फ्राँड है –

क्या मीशो ऐप पूरी तरह से सेफ है.. बहुत से लोग ये जानना चाहते है। अगर बात करें मीशो ऐप की सेफ्टी कि तो ये पूरी तरह से सुरक्षि है और इस प्लेटफार्म पर कोई भी फ्राड नहीं होता है। मीशो एक बेंगलुरु सोशल कामर्स प्लेटफार्म हैं, जहां पर रीसेलर्स और इमर्जिंग ब्रांच की सहायता ली जा सकती है। इसके साथ इसने अब तक तकरीबन 15 मिलियन डालर का फंड भी रेज किया है। इसके अलावा सैफ पार्टनर्स, वाई कांबिनेटर और वेंचर हाईवे जैसे नामी इन्वेस्टर ने भी भागीदारी करी है।

  • कैसे कमायें पैसे मीशो ऐप से –

क्या आप इस बारे में सोच रहे हैं कि मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये… हम है यहां आपको इसके बारे में सबकुछ विस्तार से बताने के लिये। सबसे बड़ी बात ये हैं की आप कितनी कमाई कर सकते हैं ये इस बात पर डिपेंड करत है कि आपका नेटवर्क किस तरहा का है और आप उस नेटवर्क को कितने लोगों तक पहुंचाते हैं और उनमें से कितने लोग ये प्रोडक्टस खरीदते है। अगर आपके लिंक के द्वारा वह चीजें जितने भी लोग खरीदेगें उतना ही आपको कमीशन मिलेगे और आपको उतना ही ज्याद प्राफिट मिलेगा।

  • मीशो ऐप और बिजनेस कैसे काम करता है –

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आज हर इंसान सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। और इसकी वजह ये हैं की लोग फेसबुक, ओएलएक्स, इस्टाग्राम और व्हाटसऐप जैसे मीडिया प्लेटफाम्रर्स बहुत ही सक्रिया है। अगर आप इस सभी प्लेटफार्मस बहुत ही ज्यादा सक्रिय है तो आप बहुत ही आसानी से 20 हजार से लेकर 25 हजार रुपये कमा सकते हैं। यानि की इस बात का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि आप किस तरह से अपना नेटवर्क ज्यादा से ज्यादा बड़ा करना है।

  • मीशो आनलाईन शापिंग के रिसेलिगं भी की जा सकती है और आपके पास कई प्रकार से पैसे बना सकते है। जी हां, आप प्रोडक्ट रीसेल करके आसानी से मीशो ऐप से पैसे कमा सकते है। मीशो के पास 50 लाख से ज्यादा प्राडक्ट 700 से भी ज्यादा कैटेगरी उपलब्ध है और इसके अलावा मीशो के साथ बहुत सारे सप्लायर और मैनुफेक्चर भी जुड़े है। सबसे अच्छी बायत ये हैं कि प्राडक्ट कस्टमर भी उपलब्ध भी करा देते है। अगर आप रिसेलिंग बिजनेस शुरु करना चाहते है तो आप डाइरैक्ट मीशो ऐप्स से अपना रिसेलिंग बिजनेस भी शुरु कर सकते है और इसलिये आप अलग-अलग सप्लायर से कान्टेक्ट करने की जरुरत नहीं होती है।
  • मीशो पर लाखों प्रोडक्ट भी आपको मिल जायेंगें और इनको आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी बेच सकते हैं और आपको बहुत ही अच्छे मार्जिन और कमाई भी की जा सकती है।
  • इसके अलावा दूसरा तरीका है लिंग रेफर करने का भी। अगर आप किसी भी अन्य व्यक्ति को मीशो ऐप शेयर करते हैं तो आप अपने लिंक से डाउनलोड करवा सकते है और आपको इसके लिये पैसे भी मिलते है और फिर आपको कुछ प्रतिशत का कमिशन भी मिलता है।
  • अब बात करते हैं कि आप मीशो सप्लायर बनकर मीशो से पैसे कमा सकते है। चाहे आप कोई बिजनेस करते हो या फिर किसी प्रोडक्ट को बनाते हो तो आप अपने बिजनेस को आसानी से आनलाईन कर सकते है मीशो की मदद से। जब आप मीशो सप्लायर बनते है तो आप आसानी से प्रोडक्ट आनलाईन बेच सकते है और आपको आर्डर मिलेंगें और आप आसानी से ज्यादा कमाई भी कर सकते हों।

और अंत में –

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको मीशो ऐप्प के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो गयी होगी इस आर्टिकल के माध्यम से। तो इंतजार किस बात का है आप भी मीशो ऐप्प से आर्डेर प्राप्त करें और रिर्टन कैसे करे, सप्लायर बनें और कमायें ढेर सारा पैसा।

 

Nandini Singh
तो स्वागत है दोस्तों आपका हमारी बेबसाइट पर... मै नंदिनी सिहं भदौरिया यहां पर आपके साथ फाइनेंस और आनलाइन बिजनेस से संबंधित लेख प्रकाशित करने के लिये बहुत ही उत्सुक हूँ... हमारी ये बेबसाइट कुछ नया, अलग और सूचनात्मक लाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है... साथ ही साथ में पेशे से English Freelance Writer हूं और बहुत सी प्रोफेशन व व्यवसायिक बेवसाईट के लिये लिखती हूं। मुझे हमेशा से ही कुछ अलग लिखने का शौक रह है मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन और इग्नू से पॉलिटिकल साइंस किया... तो बने रहे हमारे साथ कुछ दिलचस्प पढ़ने के लिए और उस पर हमेशा चर्चा करने के लिये 🙂
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments