Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorizedBusiness Loan And Mistakes| बिजनेस लोन : ये गलतियाँ बिल्कुल ना करें

Business Loan And Mistakes| बिजनेस लोन : ये गलतियाँ बिल्कुल ना करें

बिना Business Loan के एक बिजनेस खड़ा करना थोड़ा सा मुशिकल हो जाता है।

और ये एक कंपनी की ग्रोथ के लिये थोड़ा सा खतरनाक हो सकता है।

वैसे तो Business Loans दोनो ही तरह के बैंको से मिल जाता है चाहे वो हो Commercial Banks या फिर Federal Reserve-Regulated Non-Banking Financial Institutions (Nbfc).

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है Business Loan का प्रोसेस थोड़ा कठिन होता है। लेकिन आप इसको आसान बना सकते है थोड़ी सी गलतियों को नजरअंदाज करके।

ज्यादातर लोन सिर्फ इसलिये पास नहीं होते हैं क्योंकि उनमें सही जानकारियां नही दी जाती है। अगर आप ये गलतिया ना करें तो आपको बिजनेस लोन आसानी से मिल सकता है।

Business Loan And Mistakes| बिजनेस लोन : ये गलतियाँ बिल्कुल ना करें

तो चलिये जानते हैं इसे विस्तार से –

  • Borrowing Beyond Your Affordability Capacity उतना ही लोन ले जितना आप आसानी से दे पाये –

बिजनेस लोन अप्लाई करने से पहले आपको अपनी मौजूदा फाइनेनसियल की स्थिति के बारे में पता होना चाहिये। आपको इस बात की खबर होनी चाहिये कि आपकी Emi कितनी जायेगी और आप कितना देने की स्थिति में है। आपको सिर्फ उतना ही लोन लेना चाहिये जो की आप आसानी से दे पाये।

  • Skipping The Fine Print पेपर वर्क हमेशा ध्यान से पढे –

इसके अलावा पेपर वर्क के Comments को किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं करना चाहिये। क्योंकि सबसे ज्यादा की जाने वाली गलतियों में से एक है। जब आपको लोन मिल जाता है तो आपको एक Thorough Audit अपने Loan Documents का जरुर करना चाहिये। आपको Legally Binding Documents को बिना पढे बिल्कुल भी साईन नहीं करना चाहिये। इसके लिये बहुत जरुरी है कि आप एक Financial Expert की सलाह जरुर ले। कभी कभी कई सारी बाते साफ तौर पर नहीं लिखी होती है जिसे एक जानकार ही समझ सकता है और इनको नजरअंदाज करने से काफी सारी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है बाद में।

  • How Get Business Loan | समय पर आवेदन ना करना –

लोन को मिलने में आपको कम से कम तीस दिन का समय लग जाता है और ऐसे में आपको आखिरी समय तक नहीं रुकना चाहिये। आपको Business Loan Upto 5 Crore के लिये समय रहते आवेदन कर देना चाहिये। बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि आप अपने लिये सही लेंडर ढूंढे और अपना सारा पेपरवर्क तैयार कर ले ताकि आपका समय बर्बाद ना जाये और आपको समय से लोन मिल जाये।

  • Business Loan In India | इंटरेस्ट रेट पर गौर ना करना –

जी हां, ये बहुत जरुरी है कि आप Business Loan Terms And Conditions इंटरेस्ट रेट पर गौर करे। आपको ये समझना बहुत जरुरी है क्योकि ये इंटरेस्ट रेट बहुत ही ज्यादा ऊपर नीचे होता रहता है। अगर आप ध्यान नहीं देते है तो आपको आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

  • Business Loan News | सही लेंडर नहीं ढूंढना –

यूँ तो बाजार में कई Business Loan Requirements In India लेंडर हैं लेकिन बहुत जरुरी है कि आप सही लेंडर को चुने। हमेशा याद रखें कि ये बहुत जरुरी है कि आप लेंडर की पात्रता मानदंड और दूसरी आवश्यतओं पर भी खास ध्यान दें।

  • Business Loan Apply | क्रेडिट स्कोर चेक ना करना –

जी हाँ, अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना बिल्कुल ना भूले। अगर आप लोन लेने जा रहे हैं तो आपको ये पता होना चाहिये कि आपका लेंडर सबसे पहले आपका क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है। यानि की आपके Business Plan For Bank Loan India क्रेडिट रिपोर्ट में कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिये ताकि आपका लोन पास हो सके नहीं तो आपका आवदेन अस्वीकार किया जा सकता है।

  • Business Loan Bank | बार बार अप्लाई करना–

कई बार लोग एक ही बार में कई Loan Business Plan लोन के लिए अफ्लाई कर देते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। ऐसे में लोन तो आसानी से मिलता ही नहीं है साथ ही साथ आपका क्रेडिट स्कोर पर बहुत ही ख़राब असर होता है।

  • Business Loan Apply Online |अपने पेपरवर्क पर काम ना करना –

और आपको ये भी ध्यान रखना है कि आप अपने Business Loan In Indie पेपरवर्क पर ज्यादा ध्यान दे। क्योकि बिजनेस लोन के लिये आपको आवेदन करना होता है कि आपको सारे दस्तावेज़ लेंडर को देने होगें और उसमे सभी प्रकार से सही जानकारी देनी होती है। यानि कि आपको ये भी बताना होगा कि लोन आपको क्यों चाहिए और आप इसका किस तरह से इस्तेमाल करेगें।

  • How To Get Business Loan |एक अच्छी संपत्ति को गिरवी ना रखना –

Business Proposal Format For Bank Loan In India के लिये आपको अपनी संपत्ति गिरवी रखनी होगी और आपको कोई ऐसी चीज देनी होगी जिसकी कीमत बाजार अच्छी होनी चाहिये। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका बिजनेस लोन कैंसिल हो सकता है।

  • Update Your Business Account | बिज़नेस अकाउंट को अपडेट नहीं किया है तो अभी करें –

व्यापार लोन के लिए ये बहुत जरुरी है कि आप उसके लिये आवेदन करे और अपने बिजनेस अकांउट को अपडेट करे। आपके पास सारा सही डेटा होना चाहिये ताकि आपको लोन मिल सके। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपकी छवि एक ऐसे व्यक्ति के रुप में बन जाती है जो अपने अकाउंट को सही से संभाल नहीं सकता और इसिलिये आपको लोन मिलने के चांस भी कम हो जाते है।

और अंत में –

हमें आशा है कि आपको Business Loan से जुड़ा ये लेख बहुत ही फायदेमंद रहा होगा। बने रहिये हमारे साथ क्योंकि हम ऐसी ही जानकारी आप तक लाते रहेंगें।

 

Nandini Singh
"So, welcome, friends, to our website... I'm Nandini Singh Bhadauria, and I'm really excited to publish articles related to finance and online business with you here. Our website is completely dedicated to bringing something new, unique, and informative to you. In addition to that, I am a professional English freelance writer and write for many professions and business websites. I have always had a passion for writing something different. I have completed my graduation in Mass Communication from Delhi University and Political Science from IGNOU. So, stay with us to read something interesting and have discussions about it always :)"
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments