Tuesday, October 3, 2023
HomeFinanceउत्तराखंड में कमाइये बहुत सारा पैसा इन आसान से व्यवसायों से 2022...

उत्तराखंड में कमाइये बहुत सारा पैसा इन आसान से व्यवसायों से 2022 मेंं

 

उत्तराखंड 2022 में बिजनेस क्या आप किसी तरह के यही सोच रहे हैं…

क्या आप उत्तराखंड में रहते है…

क्या आप जानना चाहते है कि ऐसे कौन से बिजनेस हैं जिनसे आप कमा सकते हैं बहुत सारा पैसा

अगर हाँ, तो आप हैं एकदम सहीं जगह…

क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बहुत-से उत्तराखंड 2022 में बिजनेस आप्शन के बारे में जिनसे आप कमा सकते हैं बहुत सारा पैसा। आइये जानते हैं ऐसे कौन से बिजनेस हैं जो आप शुरु कर सकते हैं और बना सकते हैं बहुत सारा पैसा…

  1. आप अपना एक एडवेंचर टूरिज्म शुरु कर सकते हैं उत्तराखंड में –

चाहें बात हो ऊँचे पर्वतों की या फिर नदियों की, उत्तराखंड हमेंशा से ही लोंगों का ध्यान खींचती रहती हैं। और सबसे अच्छी बात ये है की जो लोग हमेशा से ही स्पोट्रर्स में अपना रुचि रखते हुये आये है वो नीचे शामिल किये गये किसी भी एडवेंचर जैसे –

  • Parasailing,
  • Kayaking,
  • Canoeing,
  • Ice Skating,
  • Sailing,
  • Mountaineering,
  • Rock Climbing,
  • Skiing,
  • Yachting,
  • Trekking
  • Hiking

इसके अलावा ये जगह हमेशा से ही लोगों का बहुत ही ज्यादा फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है और इसलिये ये कहा जा सकता है कि यहां एडवेंचर टूरिज्म बिजनेस के लिये हमेशा से ही सही रहा हैं। और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आपको बहुत सारा मुनाफा भी हो सकता है। अब आपको ये देखना है कि कौन-से एडवेंचर टूरिज्म से आप कमा सकते हैं उत्तराखंड में बहुत सारा पैसा।

  1. खोलें अपना Computer Training Institute और कमायें बहुत सारा पैसा –

जी हाँ, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आप अपना Computer Training Institute शुरु करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। उत्तराखंड में education sector काफी अच्छे से ग्रो हो रा है। यहां बहुत सारे कालेज, स्कूल और यूनिवर्सिटिज है और कोई भी अपना कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टियूट शुरु करके बहुत सारा पैसा कमा सकता है।

अब सबसे बड़ी बात ये है कि कैसे खोले अपना Computer Training Institute उत्तराखंड में। इसके लिये आपको थोड़ी सी स्ट्रेटजी और प्लानिंग करने वाली जो कि बहुत ज्यादा कठिन भी नहीं है जैसे कि जगह, किराया, आदि।

इसीलिये ये कहा जा सकता है कि Computer Training Institute एक बहुत ही अच्छा बिजनेस हो सकता है उनके लिये जो प्रोफेशनली कंप्यूटर को अच्छे से आपरेट करना जानते हैं।  इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है एक Computer Training Institute शुरु करना एक बहुत ही अच्छा बिजनेस हो सकता है और आपको बहुत सारा प्राफिट हो सकता है।

  1. शुरु करें फिश फार्मिंग और कमायें बहुत सारा प्राफिट –

कैसे शुरु करें फिश फार्मिंग उत्तराखंड में… ये सवाल बहुत सारे लोगों के मन में होता है। जब बात आती है Fish farming की तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ये उत्तराखंड की इकानामी बहुत ही अच्छा योगदान दे रही है। खेती, व्यवसाय और टुरिज्म के अलावा, फिशिंग भी बहुत ही बड़ा योगदान देती है। अगर बात करें बहुत ही अच्छी वाली मछलियों की तो ये बहुत सारी है जैसे

  • Monstrous Goonch,
  • Tangra,
  • Mulley,
  • Butchwa,
  • Indian Trout, etc.

और सबसे बड़ी बात ये है कि फिश फार्मिंग बिजनेस आपसे बहुत सारी आप्चुनिटी की मांग भी करती है जैसे की आपको चीजों की अच्छे से नालेज होनी चाहिये, स्किलस आनी चाहिये और आपको हर दिन बहुत ही सावधानी से मानिटरिंग करनी चाहिये। अगर बात करे कमर्शियल फिश फार्मिंग को तो ये बहुत ही अच्छा बिजनेस बन गया है।

  1. उगायें Cash Crop Plants in Uttarakhand और बनायें बहुत सारा पैसा –

क्या आपको पता है कि कौन सी ऐसी फसलें हैं जिनको उगाने से आपको बहुत सारा फायदा हो सकता है। ऐसी फसलों को Cash Crop Plants कहते हैं क्योंकि इनकों बेचने से आपको बहुत सारा फायदा हो सकता है।

इस फसलों को सिर्फ इसलिये उगाया जाता है ताकि बहुत सारा पैसा कमाया जा सके। पहले इस तरह की खेती पर इतना ज्यादा जोर नहीं दिया जाता था। लेकिन इस तरह की फसलें अब एक बहुत ही अच्छा विकल्प देखा जा रहा हैं। तो फिर देर किस बात की है शुरु करिये Cash Crop Plants in Uttarakhand और बनायें बहुत सारा पैसा ।

  1. Horticulture भी एक अच्छा उत्तराखंड 2022 में बिजनेस आप्शन है –

जी हाँ, Horticulturists भी एक बहुत ही अच्छा आप्शन है और इससे आपको बहुत सारा फायदा हो सकता है। इसमें आप बहुत सारे फूल, फल और पौधे ग्रीनहाउस और नर्सरी में उगा सकते हैं। इसके अलावा ये काम करते हुये ये बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि आप क्रोप्स का चुनाव बहुत ही ध्यान से करें और इस तरह की क्रिया का ध्यान से पालन करें।

इसके अलावा मौसम की बात करें तो उत्ततराखंड हमेशा से ही Horticulture के लिये बहुत ही अच्छा आप्शन रहा है। इसके लिये आपको थोड़ी रिसर्च करनी होगी कि कैसे शुरु करें Horticulture उत्तराखंड में और बनायें बहुत सारा प्रोफिट।

  1. कैसे कमाये पैसे Photography से –

उत्तराखंड हिमालय से सटे होने की वजह से ये जगह काफी ज्यादा पापुलर ही रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये बहुत ही ज्यादा पापुलर जगह और यहां से फोटोग्राफी करके अल्पाइन कंडीशन से आप बहुत सारे पैसा कमाते है। अगर आप बहुत अच्छी फोटोग्राफी करना जानते है तो आप स्नोफाल या फिर बारिश या फिर समर की भी बहुत ही अच्छी पिक्चर ले सकते हैं।

ये राज्य बहुत ही सारे टूरिस्टस को आकर्षित भी करते हैं। आप अगर फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं तो होम बेस्ड फोटोग्राफी का बिजनेस शुरु कर सकते हैं वो भी थोड़ी सी पूंजी का इनवेस्ट करके। इसके लिये आप थोड़ी रिसर्च कर सकत हैं कि एक्सपर्ट लोगों ने कैस शुरु की होम बेस्ड फोटोग्राफी का बिजनेस और कमाये बहुत सारे पैसे

  1. रियल इस्टेट का बिजनेस In Uttarakhand

और इससे बढकर कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता है क्योकि रियल इस्टेट का बिजनेस काफी अच्छा चल सकता है। रियल इस्टेट का बिजनेस से भी बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है। ये एक बहुत ही अच्छा आप्शन हो सकता है और अगर काफी ज्यादा क्रियटिव हैं तो पैसे की कोई कमी नहीं होगी रियल इस्टेट फिल्ड में।

और अंत में –

अगर आप उत्तराखंड में रहत हैं तो आप इस तरह के उत्तराखंड 2022 में बिजनेस  शुरु कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा बना सकते हैं।

 

Nandini Singh
"So, welcome, friends, to our website... I'm Nandini Singh Bhadauria, and I'm really excited to publish articles related to finance and online business with you here. Our website is completely dedicated to bringing something new, unique, and informative to you. In addition to that, I am a professional English freelance writer and write for many professions and business websites. I have always had a passion for writing something different. I have completed my graduation in Mass Communication from Delhi University and Political Science from IGNOU. So, stay with us to read something interesting and have discussions about it always :)"
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments