Tuesday, May 30, 2023
HomeFinanceApply For Instant Personal Loan | कैसे मिलेगा आसानी से Personal Loan

Apply For Instant Personal Loan | कैसे मिलेगा आसानी से Personal Loan

क्या आपको लोन चाहिए अर्जेंट 2021

क्या आपको लोन चाहिए अर्जेंट 2021

आज हम आपको बताने जा रहे हैं Apply For Instant Personal Loan के बारे में.

क्या आपको पता है कि पर्सनल लोन के बारे में अच्छे पता ना होने के कारण अक्सर लोग Personal loan लेने से बहुत ही ज्यादा घबराते हैं लेकिन ये सही नहीं है।

जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आप Personal loan लेकर अपनी बहुत सारी परेशानियों का समाधान निकाल सकते है।

  • चाहें आपको बच्चों की स्कूल की फीस जमा करनी हों…
  • या फिर किसी भी तरह का इलाज करना हो….
  • या फिर किसी को भी बहुत मेहंगा तोहफा देना हो…

ऐसे ही बहुत सारी परेशानियों को आप Personal loan लेकर हल कर सकते हैं। 

किसको मिलेगा Personal loan| बैंक लोन की जानकारी

बैंक लोन उनको देते हैं वो ज्यादातर वेतनभोगी यानि नौकरीपेशा होते है। अगर आपका किसी बैंक में सैलरी अकाउंट है तो आपको आसानी से Personal loan मिल जायेगा।

Personal loan क्या है

Personal loan का सीधा सा मतलब है कि बैंक की तरफ से आपको लोन मिलेगा आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर के आधार पर। ऑनलाइन लोन की सुविधा ने और भी ज्यादा आसानी कर दी है।

जरूरी चीजे Personal loan के लिये –

पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है? पर्सनल लोन में 2 चीजे सबसे ज्यादा जरुरी है, जिसमें से पहली आपके लिये फायदेमंद हो सकती है तो वहीं दूसरी वाली आपके  खिलाफ होती है।

  • सबसे अच्छी बात है कि पर्सनल लोन आपके बहुत ही थोड़े से कागजी कार्यवाही करके मिल सकता है । इसका सीधा मतलब है कि आपको किसी भी तरह के प्रॉपर्टी का कागज़त या बड़े कागज़ की ज़रुरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी।
  • अगर बात करें दूसरी चीज़ की तो Personal loan पर्सनल लोन का जो इंटरेस्ट रेट यानि की ब्याज की दर काफी ज्यादा होता है।

कौन से कागज चाहिये Personal loan के लिये –

और अब आती है सबसे जरूरी बात है कि आपको किस तरह के Documents चाहिये Personal loan के लिये।

  • Personal loan के लिये सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर क्या है। अगर आपका स्कोर 640 से 840 बीच है तो आपको चिंता की कोई जरुरत नहीं है। आपको बहुत ही आसानी से Personal loan  मिल जायेगा। लेकिन अगर आपका स्कोर जाता है 600 के नीचे तो आपको Personal loan नहीं मिलेगा। अब बात आती है कि स्कोर को कैसे सुधारा जाये । इसके लिये जरुरी है कि आप अपने क्रेडिट स्कोर का भुगतान समय पर करें वो भी बिना किसी देरी के। इससे आपका स्कोर अच्छा हो जायेगा।
  • इसके अलावा बैंक ये भी चैक करता है कि आप समय पर ऋण राशि के चुका पायेंगें या नहीं। बैंक इस बात को अहमियत देता है कि आप वेतनभोगी व्यक्ति हैं या स्व-नियोजित।

Apply For Instant Personal Loan | पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

और अब सबसे जरुरी बात ये है कि Personal loan के लिये अप्लाई कैसे किया जाये। और इसके लिये आपके पास हैं दो तरीके।

  • पहला ये है कि बैंक खुद आपको Personal loan यानी व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए कहता है, जैसे कि एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक। इन बैंको की नेटबैंकिंग का फायदा उठाते हुये आप लगभग 2 लाख रुपये का व्यक्तिगत ऋण Personal loan ले सकते है। और अगर आपका बैंक आपको आफर करता है तो बहुत ही अच्छा है क्योंकि उसने आपका सिविल स्कोर पहले ही चेक कर लिया है और उसको पास कर दिया है।
  • अब जानते है दूसरे Apply For Instant Personal Loan तरीके के बारे में। इसके लिये आपको उस बैंक में जाना होगा जिसमें आपका खाता पहले से ही खुला हुआ है। और अब आपको अपने खाते पर Personal loan के लिये अप्लाई करना होगा । इसकि लिये आपको आपकी बैंक शाखा से एक फार्म मिलेगा और उसे भरना होगा। यहां आपको आपकी आईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ दोनों साबित करने के लिये आधार कार्ड या पैन कार्ड देना होगा। इसके लिये आपको अपनी सैलरी स्लिप भी जमा करनी होगी और आपको लोन मिल जायेगा।

पर्सनल लोन चाहिए | किन बातों को बहुत ज्यादा ध्यान रखे Personal loan में –

  • सबसे पहले आपको Personal loan के लिये अप्लाई बहुत ही ध्यान से और सोच समझ कर अप्लाई करना चाहिये क्योंकि इसमें ब्याज बहुत ही ज्यादा होता है।
  • अगर आप समय पर ईएमआई दे सकते है, तो ही Personal loan ले।
और आखिर में – 

आशा है कि आपको यहां Personal loan  के बारे में काफी सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपके दोस्तों को भी जरूरत है Personal loan  की तो उनके साथ ये पोस्ट शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। अगर आप महिला है तो आप बैंक जाकर महिला पर्सनल लोन के बारे में भी पता कर सकते है।

 

 

Nandini Singh
तो स्वागत है दोस्तों आपका हमारी बेबसाइट पर... मै नंदिनी सिहं भदौरिया यहां पर आपके साथ फाइनेंस और आनलाइन बिजनेस से संबंधित लेख प्रकाशित करने के लिये बहुत ही उत्सुक हूँ... हमारी ये बेबसाइट कुछ नया, अलग और सूचनात्मक लाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है... साथ ही साथ में पेशे से English Freelance Writer हूं और बहुत सी प्रोफेशन व व्यवसायिक बेवसाईट के लिये लिखती हूं। मुझे हमेशा से ही कुछ अलग लिखने का शौक रह है मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन और इग्नू से पॉलिटिकल साइंस किया... तो बने रहे हमारे साथ कुछ दिलचस्प पढ़ने के लिए और उस पर हमेशा चर्चा करने के लिये 🙂
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments